PM मोदी तक पहुंची इटावा में चुनावी हिंसा, BJP नेताओं से बोले नाराज CM योगी- जब सब सीटें हार गए तो…- PM narendra Modi take cognigence of Block Pramukh Chunav violence in Etawah CM Yogi adityanath angry over bjp leaders upas– News18 Hindi

बता दें इटावा पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिला पंचायत की मात्र सीट और ब्लॉक प्रमुख की केवल बढ़पुरा सीट ही मिल सकी है, जबकि अन्य सीटों पर भाजपा की बुरी तरह से हार हुई है.
भारतीय जनता पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों ने दावे के साथ बताया है कि मुख्यमंत्री की नाराजगी प्रधानमंत्री की ओर से मिले संकेत के बाद दिखाई दी है. सूत्रों के अनुसार भाजपाइयों के उग्र व्यवहार से कुपित एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने अपने अफसर को दी जानकारी में भाजपाई नेताओं की कलई खोल दी. वहीं पता चला है कि वायरल वीडियो को खुद प्रधानमंत्री ने भी देखा. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की, जिसके बाद उग्र भाजपाई के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की गई.
भाजपा नेताओं के उग्र विरोध से पीएम मोदी बेहद नाराज: सूत्र
इस कार्यवाही से बचने के लिए भाजपा नेताओं ने लखनऊ की दौड लगाई. सूत्रों का दावा है कि इटावा के भाजपा नेताओं के उग्र तांडव से देश के प्रधानमंत्री बेहद नाराज हैं क्योंकि इससे उत्तर प्रदेश की छवि खराब हुई. अब मुख्यमंत्री योगी की नाराजगी के बाद इटावा के भाजपाई बगले झांकते हुए नजर आ रहे हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल 10 जुलाई को मतदान वाले दिन इटावा के बढ़पुरा ब्लाक में दोपहर बाद हुए हंगामे के बीच इटावा के एसपी सिटी प्रशांत कुमार प्रसाद को भारतीय जनता पार्टी के नेता विमल भदौरिया ने उस वक्त थप्पड़ मा कर के जमीन पर गिरा दिया था, जब मतदान केंद्र के बाहर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय धाकरे और इटावा सदर की एमएलए सरिता भदौरिया भारी भीड़ के साथ मतदान को प्रभावित करने के लिए जा पहुंची थी. बड़ी तादाद में यहां पर गोलियां भी चलाई गई थीं. डीएम एसएसपी के पहुंचने के बाद भी फायरिंग होती रही.
125 लोगों पर एफआईआर
इस प्रकरण के बाद इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी के हिस्ट्रीशीटर नेता विमल भदौरिया समेत 125 लोगों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. इसी बीच पुलिस ने छापेमारी करके आरोपियों की गिरफ्तारी करना भी शुरू कर दिया. इस गिरफ्तारी से बचने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता अपनी सफाई देने के लिए और बचाव में मदद के लिए राजधानी लखनऊ जाकर के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही से जाकर मिले.
सीएम योगी ने लगाई जमकर लताड़
भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर के लताड़ लगाई और कहा कि जब सभी सीटें हार गए थे तो एक सीट के लिए इतने बवाल की क्या जरूरत थी? हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से इस प्रकरण को लेकर के लिए मदद के कोई संकेत नहीं दिए गए बल्कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कानूनी तौर पर कार्रवाई करने के निर्देश जरूर दे दिए गए. कुछ इसी तरह से स्वतंत्र देव सिंह ने भी भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों को जमकर के लताड़ लगाई.
प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जरूर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बात को मन से सुना और निर्दोषों के खिलाफ कार्रवाई न करने की बात एसएससी के समक्ष रख दी लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्पष्ट तौर पर बोल दिया.
विमल भदौरिया की तलाश में छापेमारी जारी
इस बीच इटावा के बढ़पुरा ब्लाक प्रमुख चुनाव में फायरिग, पथराव व एसपी सिटी को थप्पड़ मारने के मामले में नामजद भाजपा नेता विमल भदौरिया की तलाश पुलिस बुधवार को भी लगातार तीसरे दिन करती रही. हालांकि बुधवार को पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. मंगलवार को पुलिस ने विमल भदौरिया की तलाश में मध्य प्रदेश के ग्वालियर भिड समेत दूसरे जिलों में छापामारी की थी. सोमवार की रात को पुलिस ने दो आरोपितों विवेक चौधरी व श्याम सिंह भदौरिया को गिरफ्तार किया था. मामले में पुलिस की छह टीमें लगातार छापे मार रहीं हैं.
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को अभी कोई नहीं पकड़ा गया है. टीमें अपना काम कर रहीं हैं. दो दिन लखनऊ में रहने के बाद कई भाजपा नेता बुधवार को वापस लौट आए. भाजपा नेताओं ने प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना को लेकर सारी जानकारी दी है. भाजपा जिलाध्यक्ष अजय प्रताप धाकरे का कहना है कि एसपी को थप्पड़ नहीं मारा गया है. इसका कोई प्रमाण नहीं है. पुलिस क्षेत्र के लोगों को बेवजह परेशान कर रही है हालांकि शासन से बेवजह लोगों को परेशान न करने को लेकर बुधवार को पुलिस ने अपनी कार्रवाई शिथिल कर दी. जिसके बाद बढ़पुरा क्षेत्र में बुधवार को छापेमारी न के बराबर रही.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.