Many people fell in the well in Ganjbasoda, 23 rescued, the operation continues on war footing– News18 Hindi

गंजबासौदा में हुए इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि कुएं में कोई बच्चा गिर गया था. उसे बचाने के लिए गांव के लोग इकट्ठा हो गए. कुएं के आसपास काफी भीड़ जमा हो गयी. भार और दबाव बढ़ने से कुएं के आसपास की मिट्टी धंसक गयी और कई लोग उसमें जा गिरे. उनके गिरते ही चीख पुकार मच गयी. अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में परेशानी आ रही है.
सीएम ने रवाना की टीम
खबर मिलते ही सीएम शिवराज ने कहा घटनास्थल पर NDRF MP की एक टीम को भी बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया है. प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी वहां पहुंच रहे हैं. मैंने फौरन सीएस, डीजीपी और एसडीआरएफ डीजी से बात की है. घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ रवाना हो गई है. कमिश्नर और आईजी को भी रवाना किया गया है. मैं लगातार स्थिति का जायज़ा ले रहा हूं और सबसे लगातार संपर्क में हूं. सीएम ने ट्वीट किया कि लोगों को बचाने के लिए उपकरण पहुंचाये जा रहे हैं. अभी कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी संख्या नहीं बतायी जा सकती. लेकिन घटना बहुत दुखद है.
विवाह स्थल को कंट्रोल रूम बनाया
विदिशा में गुरुवार को ही सीएम शिवराज की दत्तक पुत्रियों की शादी हुई थी. देर शाम गंजबासौदा हादसा होने के बाद सीएम शिवराज ने बेटियों के विवाह स्थल को कंट्रोल रूम बना दिया. वो अधिकारियों से पल पल की अपडेट ले रहे हैं. बेटियों की शादी के कारण सीएम विदिशा में ही मौजूद हैं. शादी के लिए बुक हुए विवाह स्थल को सीएम ने कंट्रोल रूम बना दिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.