सोनिया-कमलनाथ की बैठक में खोजा जा रहा यूपी में गठबंधन का फॉर्मूला, SP-BSP की ओर निगाहें- सूत्र

यूपी में कमलनाथ के संबंध बेहतर
कांग्रेस राज्य में विपक्ष की भूमिका निभा रही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है. वहीं, दोनों पार्टियों से कमलनाथ के संबंध काफी अच्छे माने जाते रहे हैं. हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनाव में ही कांग्रेस और सपा एक साथ चुनावी मैदान में उतरी थीं, लेकिन तब गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा था और भारतीय जनता पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.
यह भी पढ़ें: कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा के बीच सोनिया से मिले कमलनाथ, यूपी पर भी हुई बात
क्या था 2017 के गठबंधन का गणित
पांच साल पहले साथ आई कांग्रेस और सपा के बीच राज्य की 403 सीटों के बंटवारे को लेकर लंबी चर्चा चली थी. अंत में सपा ने 298 सीटों पर लड़ने का फैसला किया. जबकि, कांग्रेस के हिस्से में 105 सीटें आई थीं. इधर, 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद सपा और मायावती की अगुवाई वाली बसपा के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. उस दौरान गठबंधन ने राज्य की 80 सीटों में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी. दोनों पार्टी प्रमुखों ने साफ कर दिया था कि वे दोबारा साथ नहीं आएंगे.
बसपा भी मुश्किल में है!
बसपा सुप्रीमो लगातार विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा रही हैं. साल 2017 के चुनाव में बसपा के 19 में से 11 विधायकों को निष्कासित कर दिया है. जबकि, एक उपचुनाव में हार गया. हाल ही में बसपा ने वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा और राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर को बाहर किया है. इसके अलावा हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में भी बसपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. पार्टी ने पंजाब विधानसभा के लिए शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन का ऐलान किया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.