सिद्धू को अध्यक्ष बनाने की खबरों पर कैप्टन हुए नाराज, बैठकों का दौर जारी

सूत्रों के मुताबिक अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के दबाव में नवजोत सिंह सिद्धू को आलाकमान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पद नहीं देता है तो ऐसे में आगे की रणनीति तय की जा रही है. नवजोत सिंह सिद्धू भी खुद चंडीगढ़ में जारी इस बैठक में शामिल हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू की बैठक के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने मोहाली के सिसवां स्थित फॉर्म हाउस पर अपने करीबी विधायकों, मंत्रियों और सांसदों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने सुंदर श्याम अरोड़ा, अरुणा चौधरी, गुरजीत औजला, फतेह बजवा, पंकज कपाही समेत करीब 25 विधायकों के साथ यह बैठक की. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आलाकमान को सिद्धू के अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों को लेकर नाराजगी जता दी है. (चमन पलानिया के इनपुट सहित)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.