बिजनेस
विप्रो का पहली तिमाही में मुनाफा 35% बढ़कर 3243 करोड़ रुपये, आय 22% बढ़ी

जून तिमाही में विप्रो का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट बढ़कर 3242.6 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मार्च तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 9 प्रतिशत की बढ़त रही है।