मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बन सकते हैं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अध्यक्ष पद संभालने से इनकार करने और सोनिया गांधी की सेहत ठीक न रहने के कारण पार्टी ने अब एक बार फिर कार्यकारी अध्यक्ष चुनने का फैसला किया है. पिछले कई चुनावों में कांग्रेस ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद से पार्टी लगातार अध्यक्ष पद को लेकर मंथन कर रही है. कई बार अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भी बात की जा चुकी है. फिलहाल जब तक पार्टी को अध्यक्ष नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति करना चाहती है.
यही कारण कि कांग्रेस पार्टी ने अपने सबसे वफादार और वरिष्ठ नेताओं में से एक कमलनाथ को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने की बात सोची है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे कमलनाथ को इसी सिलसिले में बातचीत के लिए बुलाया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.