सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शुभेंदु अधिकारी, कहा- बंगाल से बाहर ट्रांसफर करें CM की चुनाव याचिका

वकील कबीर बोस ने कहा कि भाजपा नेता ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में लंबित ममता बनर्जी की याचिका को राज्य के बाहर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया. याचिका में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से विजयी रहे शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की जीत को चुनौती दी गई है. चुनाव आयोग ने नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से अधिकारी को विजेता और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी को उपविजेता घोषित किया था. बता दें बनर्जी ने ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ और चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारी द्वारा दोबारा मतगणना की मांग को ठुकराने का आरोप लगाते हुए नतीजों की घोषणा के बाद कहा था कि इस मुद्दे को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस पर 25,000 का जुर्माना, दंगा पीड़ित की रिपोर्ट नहीं लिखने का मामला
ये भी पढ़ें : पहले पति, फिर पिता की मौत; बाड़मेर की लक्ष्मी ने RAS परीक्षा में जिद से रची सफलता की इबारत
अगली सुनवाई 12 अगस्त को, कलकत्ता हाईकोर्ट की जस्टिस शंपा सरकार करेंगी
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी के नंदीग्राम विधानसभा सीट से निर्वाचन को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की याचिका पर अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी. मामले की सुनवाई कलकत्ता हाईकोर्ट की जस्टिस शंपा सरकार करेंगी. इस मामले की 14 जुलाई को हुई सुनवाई कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस कौशिक चंद ने की. इससे पहले की सुनवाई में जस्टिस चंदा ने कहा था कि सीएम ममता बनर्जी को सुनवाई के पहले दिन पेश होना होगा क्योंकि यह एक चुनाव याचिका है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वकील ने इस पर हाईकोर्ट में कहा था कि वह कानून का पालन करेंगी. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी याचिका में बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी पर जन प्रतिनिधि कानून, 1951 की धारा 123 के तहत भ्रष्ट आचरण अपनाने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने याचिका में यह भी दावा किया है कि चुनाव प्रक्रिया में खमियां थीं.
ममता को पहली बार मिली हार, छह महीने के भीतर उपचुनाव लड़ना होगा
हाल ही में संपन्न हुए चुनाव मेंअधिकारी ने नंदीग्राम सीट 1,956 मतों से जीती थी, जिससे ममता को 32 वर्षों में पहली चुनावी हार का सामना करना पड़ा. बंगाल चुनाव में प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की. हालांकि नंदीग्राम में उन्हें खुद एक छोटे अंतर से हार का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए, बनर्जी को छह महीने के भीतर उपचुनाव लड़ना होगा और राज्य विधानसभा का सदस्य बनना होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.