बिजनेस
भारी बहुमत से पारित हुआ अनिल अंबानी की RPower का प्रस्ताव, RInfra को जारी किए जाएंगे 1325 करोड़ के शेयर

पिछले महीने जारी पोस्टल बैलट नोटिस में कंपनी ने कहा था कि उसका लक्ष्य कर्ज-मुक्त बनना है। कंपनी ने कहा कि रिलायंस पावर के कुल कर्ज में 2021-22 के दौरान 3200 करोड़ रुपये की कमी लाई जाएगी।