Indian Idol 12 Ashish Kulkarni makes Shanmukhpriya and Sayali Kamble cried with his eviction ps
जैसे ही जजेस ने आशीष कुलकर्णी के शो से बाहर होने की घोषणा की उनके साथी फूट-फूटकर रोने लगे. खासकर शन्मुखप्रिया और सयाली कांबले खासे इमोशनल हो गईं. दोनों ही आशीष कुलकर्णी के गले लगकर रोने लगीं और बाद में बेसुध सी हो गईं. यही नहीं सयाली के पिता और शनमुखप्रिया की मां भी आशीष के शो से बाहर होने पर बेहद इमोशनल हो गईं.
यूजर सोशल मीडिया पर आशीष कुलकर्णी के एविक्शन को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बार शो में आशा भोसले स्पेशल (Asha Bhosle Special) गेस्ट बनकर पहुंची थीं, जहां कंटेस्टेंट ने उनके सामने परफॉर्मेंस दी और आशा भोसले के ही गाने गाए. आशीष ने इस एपिसोड में ‘अभी ना जाओ छोड़के’ और ‘दिल लेना खेल है दिलदार का’ गाने गाए और आशा भोसले से तारीफें बटोरीं.
इसके बाद अनु मलिक ने एविक्शन को लेकर कहा कि इस बार फैसला पूरी तरह से जनता का है. अनु मलिक की इस घोषणा के शो के सभी टॉप 7 कंटेस्टेंट्स को स्टेज पर बुला लिया गया. इसके बाद शो के जज अनु मलिक (Anu Malik) ने सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा किया. वहीं अंत में उस कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा किया, जिसका शो में सफर खत्म हो गया.