भारतीय नेवी के लिए तैयार होंगी 6 सबमरीन लेकिन इनमें नहीं होगी ये स्वदेशी तकनीक

AIP तकनीक सबमरीन को पानी के भीतर ज्यादा देर तक रुकने और अन्य कई तकनीकी मदद प्रदान करती है. बीते महीने खबर आई थी कि रक्षा मंत्रालय ने प्रोजेक्ट 75- India (Project 75- India) के तहत 6 सबमरीन के निर्माण की मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हुई बैठक में इस प्रोजेक्ट के लिए 50 हजार करोड़ रुपये को मंजूरी दे दी गई थी.
सभी सबमरीन मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत तैयार की जाएंगी
ये सभी सबमरीन मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत तैयार की जाएंगी. इस प्रोजेक्ट को स्वदेशी कंपनी मझगांव डॉक्स लिमिटेड और L&T को सौंपा गया है. इस प्रोजेक्ट के लिए ये दोनों कंपनियां किसी एक विदेश शिपयार्ड के साथ मिलकर जानकारी तैयार करेंगी उसके बाद बिड लगाएंगे.
भारतीय नौसेना ने प्रोजेक्ट 75- India की शुरुआत की थी
समुद्र में चीन के दबदबे को देखते हुए भारतीय नौसेना ने प्रोजेक्ट 75- India की शुरुआत की थी. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 6 बड़ी सबमरीन बनाई जा रही है जो डीजल और इलेक्ट्रिक बेस्ड होगी. इस सबमरीन की खास बात ये है कि ये स्कॉर्पियन से 50 फीसदी तक बड़ी होगी. भारतीय नौसेना इन सभी 6 सबमरीन में हैवी-ड्यूटी फायरपावर की सुविधा चाहती है. नौसेना चाहती है सबमरीन इतनी ताकतवर हो कि उसमें एंटी-शिप क्रूज मिसाइल के साथ-साथ 12 लैंड अटैक क्रूज मिसाइल को भी लगाया जा सके.