कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर NIA के छापे, पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. ISIS आतंकी साहित्य कनेक्शन: कश्मीर में NIA के छापे
>> केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA ) की टीम जम्मू कश्मीर के करीब 10 लोकेशन पर छापेमारी को अंजाम दिया. आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े कनेक्शन मामले में छापेमारी मल्टिपल लोकेशन पर कश्मीर में दिया गया.
>>एनआईए मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए को केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी (IB ) और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आतंकियों पर नजर रखने वाली भारतीय संस्था रॉ (RA&W ) के अधिकारियों पिछले कुछ वक्त पहले ये इनपुट्स मिले थे.
2. 17 राज्यों के 66 जिलों में कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने की दर 10% से ज्यादा
>>केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सप्ताह के दौरान अपनी आधिकारिक प्रेस वार्ता में देश में कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार होने की बात को दोहराया और कहा कि रविवार को कोरोना से संक्रमित होने की दर 2.25 प्रतिशत दर्ज की गई जो कि यह दिखाता है कि पूरे भारत में कोविड -19 स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है.
>>हालांकि, उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार होने का मतलब यह नहीं है कि महामारी की दूसरी लहर खत्म हो चुकी है क्योंकि महाराष्ट्र और केरल अब भी संक्रमण के केंद्र बने हुए हैं और यहां प्रतिदिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दूसरी ओर, पूर्वोत्तर राज्यों में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है.
3.रविशंकर प्रसाद और जावड़ेकर को BJP में मिलेगी अहम जिम्मेदारी, संभालेंगे चुनावी राज्यों की कमान!
>>मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले रविशंकर प्रसाद, हर्षवर्धन और प्रकाश जावड़ेकर सहित 12 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. मंत्रिमंडल से बाहर होने के बाद रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर को जल्द ही बीजेपी में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.
>>दोनों नेताओं को पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव या राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है. साथ ही चुनावी राज्यों का प्रभारी की अहम ज़िम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है.
4. दिल्ली में उत्तराखंड का चुनावी मंथन, BJP ने तय किए कार्यक्रम, लगी इन नेताओं की ड्यूटी
>>दिल्ली में रविवार को उत्तराखंड बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए रोडमैप तैयार किया गया.
>>इस बैठक में सभी बूथों तक पहुंचने के कार्यक्रम से लेकर सभी मंत्रियों को जिलों का प्रभार देने पर मंथन किया गया.
5. 2022 विधानसभा चुनावों के लिए BJP की तैयारी शुरू, राष्ट्रीय सचिवों से मिले PM मोदी और नड्डा
>>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को अपने आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिवों के साथ अहम बैठक की.
>>इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष ने की. बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे, उत्तर प्रदेश के सांसद हरीश द्विवेदी और विनोद सोनकर, अनुपम हाजरा और सत्य कुमार मौजूद थे. रविवार की बैठक प्रधानमंत्री द्वारा क्रमशः 6-7 जून को पार्टी के मोर्चा प्रमुखों और महासचिवों की बैठक के क्रम में हो रही है.
6.100 करोड़ के पैन इंडिया RTO रैकेट का पर्दाफाश, UP साइबर सेल ने चार शातिरों को दबोचा
>>यूपी साइबर सेल ने पैन इंडिया फर्जी आरटीओ रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस फर्जीवाड़े के तार आगरा से शुरू होकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र तक जुड़े पाए गए हैं.
>>यह रैकेट एक फर्जी बेबसाइट TC Chandra.com के नाम से चल रहा था जिसके माध्यम से आरोपी RTO की हूबहू असली दिखने वाली रोड टेक्स ऑनलाइन पर्ची कमर्शियल गाड़ियों के मालिक को देकर उनसे पैसा वसूल लेते थे.
7. त्रिपुरा में मिले एनीमिया के करीब 1800 केस, 1 जुलाई से बड़े पैमाने पर शुरू है टेस्टिंग
>>. त्रिपुरा में एक जुलाई से लेकर अगले आठ दिनों तक 4,429 लोगों की जांच के बाद एनीमिया के 1,799 मामलों का पता चला है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
>>एनीमिया के मामलों में 55 गंभीर, 710 मध्यम, शेष 1034 हल्के थे. नवीनतम राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार राज्य में एनीमिया के मामलों में वृद्धि पर चिंता के बाद राज्य ने 1 जुलाई से राज्य भर में बड़े पैमाने पर एनीमिया परीक्षण शुरू कर दिया है.
8. अश्विनी वैष्णव बोले- यूजर्स को सशक्त कर रहे हैं नए आईटी नियम
>>सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि नए आईटी नियम यूजर्स को सशक्त कर रहे हैं और उन्हें संरक्षण प्रदान कर रहे हैं.
>>उन्होंने कहा कि नए आईटी नियम देश में एक सुरक्षित और अधिक जिम्मेदार सोशल मीडिया इको सिस्टम का निर्माण करेंगे.
9. इटली ने दूसरी बार जीता यूरो कप का खिताब, इंग्लैंड का 55 साल का इंतजार जारी
>>इटली ने दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीत लिया है. यूरो 2020 के फाइनल में टीम ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हरा दिया. फुल टाइम तक स्काेर 1-1 से बराबर था.
>>इंग्लैंड ने 55 साल से कोई खिताब नहीं जीता है. इटली ने इससे पहले 1968 में भी यूरो कप का खिताब जीता था. इटली 34 मैच से कोई मुकाबला नहीं हारी है.
10.भारत और श्रीलंका सीरीज पर अब कोई खतरा नहीं, इंग्लैंड से लौटे सभी खिलाड़ी निगेटिव
>>भारत और श्रीलंका सीरीज के आयोजन पर कोरोना के कारण संशय था. लेकिन अब सीरीज पर कोई खतरा नहीं है.
>>पहले सीरीज 13 जुलाई से शुरू होनी थी. लेकिन बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन के पॉजिटिव आने के बाद सीरीज अब 18 जुलाई से शुरू होगी.