बिजनेस
अब आप घर बैठे कर सकेंगे COVID-19 टेस्ट, Abbott ने 325 रुपये में लॉन्च की होम टेस्ट किट

एबॉट पैनबायो कोविड-19 एंटीजेन सेल्फ-टेस्ट के सिंगल-टेस्ट किट पैक की कीमत 325 रुपये है, चार किट वाले पैक की कीमत 1250 रुपये, 10 किट वाले पैक की कीमत 2800 रुपये और 20 किट वाले पैक की कीमत 5400 रुपये है।