मनोज तिवारी का केजरीवाल पर हमला, कहा-ऑक्सीजन की तरह पानी का भी हो ऑडिट

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पानी की पंचायतों से नदारद केजरीवाल और उनके विधायक जनता की हकीकत जानने में विश्वास नहीं रख रहे हैं, बल्कि उनका भरोसा टैंकर माफिया को फायदा पहुंचा कर भ्रष्टाचार करना और पेयजल किल्लत के लिए भ्रामक प्रचार कर हरियाणा को जिम्मेदार ठहराना है. उन्होंने कहा कि पानी पंचायतों में आने वाली जनता अपनी पीड़ा रखना चाहती है. माध्यम मैं हो सकता हूं, लेकिन व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल सरकार की है.
मनोज तिवारी ने कहा कि अगर ईमानदारी से यह पता लगाया जाए कि हर वर्ष कितना पानी दिल्ली को मिलता है और उस पानी का उपयोग कहां कहां किया जाता है तो निसंदेह पेयजल की किल्लत तो दूर होगी ही अरविंद केजरीवाल सरकार का भ्रष्टाचार भी उजागर होगा. दिल्ली में लगातार पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है और आने वाले नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है.