खेल
ब्राजिल के डिफेंडर थियागो सिल्वा ने कहा, चैंपियन बनने का हकदार था अर्जेंटीना

मैच का एकमात्र गोल एंजेल डि मारिया ने 22वें मिनट में किया और अर्जेंटीना को 1993 के बाद से अपना पहला बड़ा खिताब दिलाया। साथ ही यह अर्जेटीना के महान फुटबालर लियोनेल मेसी का भी पहली इंटरनेशनल खिताब है।