नए IT नियमों पर ट्विटर ने दी कम्प्लायंस रिपोर्ट, कहा- 133 पोस्ट पर किया एक्शन, 18 हजार अकाउंट किए सस्पेंड

अंग्रेजी अखबार द हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार ‘उपरोक्त आंकड़ों के अलावा, हमने 56 शिकायतों पर कार्रवाई की जिसमें ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड करने की अपील की गई थी. इन सभी का निवारण किया गया और उचित जवाब दिया गया. हमने स्थिति की बारीकियों के आधार पर 7 अकाउंट्स का निलंबन वापस लेने का फैसला किया लेकिन अन्य अकाउंट्स अब भी सस्पेंड हैं.
बाल यौन शोषण के चलते 18,385 अकाउंट्स किए सस्पेंड
रिपोर्ट में 25 मई से 26 जून तक की अवधि शामिल है. फेसबुक और गूगल के बाद ट्विटर तीसरी बड़ी सोशल मीडिया फर्म बन गई है, जिसने नए नियमों को ध्यान में रखते हुए एक रिपोर्ट जारी की. इसके अलावा, ट्विटर ने कहा कि उसने बाल यौन शोषण के चलते 18,385 और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 4,179 अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है.
इससे पहले ट्विटर ने आईटी नियमों के तहत धर्मेंद्र चतुर को भारत के लिए अपना अंतरिम निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया था. चतुर ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था. ट्विटर के भारत में करीब 1.75 करोड़ प्रयोगकर्ता हैं. नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर ट्विटर का भारत सरकार के साथ विवाद चल रहा है. ट्विटर ने भारत में मध्यवर्ती के रूप में अपना कानूनी कवच गंवा दिया है. अब वह प्रयोगकर्ताओं द्वारा किसी तरह की गैरकानूनी सामग्री डालने के लिए जिम्मेदार होगी.
ट्विटर ने आठ जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया था कि उसने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है, जो भारत का निवासी है. इसके अलावा कंपनी ने नए आईटी नियमों के तहत आठ सप्ताह में नियमित पदों को भरने की भी प्रतिबद्धता जताई थी.