राष्ट्रीय
Shani Dev Birth Story: शिव जी के आशीर्वाद से शनि देव बने ग्रहों के स्वामी, पढ़ें शनि जन्म कथा

Shani Dev Birth Story: भक्त आज शनिवार (Shaniwar) के दिन शनि देव की पूजा अर्चना कर रहे हैं. शनिदेव न्याय के देवता कहे जाते हैं. शनि देव ने भगवान शिव (Lord Shiva) से वर मांगा था, ‘मुझे सूर्य से अधिक शक्तिशाली व पूज्य होने का वरदान दें. इसपर शिव जी ने कहा कि तुम नौ ग्रहों में श्रेष्ठ स्थान पाने के साथ ही सर्वोच्च न्यायाधीश व दंडाधिकारी रहोगे. साधारण मानव तो क्या देवता, असुर, सिद्ध, विद्याधर, गंधर्व व नाग सभी तुम्हारे नाम से भयभीत होंगे.’ मान्यता के अनुसार, शनिवार के दिन शनि देव शनिदेव को तेल और एक रुपये (Offer 1 Re. and Oil On Shani Dev) चढ़ाने से उनकी कृपा मिलती है. आइए जानते हैं शनिदेव के जन्म की कथा…