नए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंजीनियर से कहा- आप मुझे सर नहीं बॉस बोलोगे, Video वायरल

दरअसल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंत्रालय का चार्ज लेने के बाद अपने स्टाफ से मुलाकात करने पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ से कहा ‘बहुत बढ़िया काम करेंगे, खूब मजा आएगा..जिंदगी में लगे कि हां, मजा आया.’ इसी दौरान रेल मंत्रालय के एक स्टाफ ने रेल मंत्री से अपने दूसरे साथी की तरफ इशारा करते हुए कहा ‘सर कल हमलोग बात कर रहे थे कि हमारे ये साथी उसी कॉलेज से पढ़े हैं जहां से आपने पढ़ाई की है.’ ये सुनकर मंत्री जी बेहद खुश हो जाते हैं. वो कहते हैं MBM से हो. इसके बाद रेल मंत्री इंजीनियर को अपने पास बुलाते हैं.’
Once a Mbmite is always a Mbmite? Mr. Minister of railways Ashwini vaishnaw Boss..@AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/hx7A4hfpaQ
— Himanshu Jagarwal (@HimanshuJagarw3) July 9, 2021
इंजीनियर को लगाया गले
इसके बाद वो कहते हैं ‘आओ-आओ गले लगते हैं. वहां मौजूद दूसरे कर्मचारी ताली बजाकर उनका स्वागत करते हैं, इसके बाद वहां मौजूद एक स्टाफ कहते हैं कि ‘सर हम लोग बात कर रहे थे कि अगर मंत्री जी से कभी मिलेंगे तो उन्हें ये बता देंगे कि हम उसी कॉलेज से पढ़े हैं जहां से वो पढ़े हैं.’ इसके बाद अश्विनी वैष्णव कहते हैं कि आप मुझे बॉस बोलोगे..’हमारे कॉलेज में जूनियर सीनियर को सर नहीं बॉस बोलते हैं. तो आप मुझे बॉस बोलेंगे…
ये भी पढ़ें:- दिल्ली समेत उत्तर भारत को आज मिलेगी राहत की बारिश, IMD का अनुमान
पूर्व आईएएस है अश्विनी वैष्णव
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पूर्व आईएस अधिकारी हैं. राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले अश्विनी ने 1994 में आईएएस की परीक्षा पास की थी. उन्होंने आईटी कानपुर से एमटेक की पढ़ाई की. इससे पहले उन्होंने जोधपुर के एमबीएम कॉलेज से बीटेक की. साथ ही अमेरिका के एक बड़े कॉलेज से MBA की भी डिग्री ली. साल 2003 में उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी. इसके बाद अपना बिजनेस करने के बाद वो राजनीति में आ गए.