24 घंटे में मिले कोरोना के 45892 नए मरीज़, 817 लोगों की मौत-Coronavirus India Clocks 45892 Fresh Cases in 24 Hrs– News18 Hindi

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ये लगातार सातवां दिन है, जब मौत की संख्या एक हज़ार से कम रही. इसके अलावा लगातार ग्यारहवें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 50 हज़ार से कम रही. हालांकि 55 फीसदी केस अब भी महाराष्ट्र और केरल से आ रहे हैं. साथ ही 58 फीसदी मौत भी इन्हीं दो राज्यों में हो रही हैं. ये लगातार 17वां दिन है, जब पॉजिटिविटी रेट 3 परसेंट से कम रही है.
11 राज्यों में बढ़ रहे हैं केस
सरकार के मुताबिक इस वक्त 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट के 5 राज्यों में भी केस तेज़ी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को 18.93 लाख कोरोना के नए टेस्ट किए गए. पिछले 24 घंटे के दौरान 33.82 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. अब तक कुल 36.48 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.
महाराष्ट्र का हाल
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,558 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 147 और मरीजों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,22,893 हो गए तथा मृतकों की संख्या बढ़कर 1,23,857 हो गई. राज्य में अब तक 58,81,167 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,14,625 मरीजों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में संक्रमण की दर 14.2 प्रतिशत है.