Actress सोनिया मान ने दी BJP को खुली चुनौती, कहा- मुकदमों से नहीं डरूंगी

वकीलों की दाद देने जरूरत
सोनिया मान ने धरने पर बैठे वकीलों को कहा कि उनकी हिम्मत की दाद देने की जरूरत है क्योंकि बीजेपी सरकार के रहते बिना डरे धरना देना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह ही पंजाब के वकीलों को भी धरना देने की जरूरत है. वकीलों के साथ आने से किसानों को भी डर नहीं होगा कि उन पर लगे मुकदमों का क्या होगा.
सोनिया ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार किसानों को दबा रही है और लड़ाई का माहौल बना रही है लेकिन किसान दबने या डरने वाले नहीं हैं. आज ये आंदोलन सिर्फ किसानों का नहीं है बल्कि हर मजदूर व दुकानदार का भी है. ये लड़ाई कॉरपोरेट कल्चर के खिलाफ है.
सोनिया ने कहा कि किसानों की मदद के लिए वो हमेशा खड़ी रहेंगी चाहे सरकार फिर मुकदमों के अंबार लगा कर उन्हें जेल क्यों न भेज दे. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा डरा कर इस आंदलन को खत्म करने की है जो किसान होने नहीं देंगे क्योंकि जब तक किसानों की सभी मांगों को मान नहीं लिया जाता किसान पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में सुशासन की जगह गुंडागर्दी पर उतर आई है. ऐसे में किसानों ने बिना डरे जो आंदोलन कर रहे हैं वो तारीफ के काबिल है.