Gandhinagar Station Inauguration: पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं; जानें खासियत

कहा जा रहा है कि यह देश का पहला रेलवे स्टेशन होगा, जहां यात्रियों को एयरपोर्ट स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. भारतीय रेलवे ने गांधीनगर स्टेशन की एक पुरानी और एक नई फोटो शेयर की है. गुजरात सरकार और इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (IRSDC) ने साथ आकर गांधीनगर रेलवे एंड अर्बन डेवलपमेंट (GARUD) नामक एक जॉइंट वेंचर की शुरुआत की थी. GARUD ने ही स्टेशन का पुनर्विकास किया है.
भाषा के अनुसार, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा, ‘जनता की संतुष्टि के लिए स्टेशन को हवाई अड्डों की तरह विकसित किया गया है. हमने रेलवे स्टेशन पर सुखद अनुभव के लिए यात्रियों के वास्ते आवश्यक सभी बेहतरीन सुविधाओं को शामिल करने की कोशिश की है.’ उन्होंने कहा, ‘स्टेशनों के पुनर्विकास की परियोजना में, हम रेलवे के लिए राजस्व के नए स्रोतों के साथ-साथ अपने यात्रियों के लिए नए अनुभव लाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं. यह वास्तव में ‘नए भारत का नया स्टेशन’ है.’
यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोविड के खिलाफ एक्शन मोड में PM मोदी, 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक आज
पहले होटल की बात
विज्ञप्ति के मुताबिक, 318 कमरों वाले इस लग्जरी होटल की कमान निजी हाथों में होगी. यह 7400 स्क्वॉयर मीटर में फैला हुआ है और इसका निर्माण 790 करोड़ रुपये में हुआ है. आगे कहा गया है कि यह होटल महात्मा मंदिर में सेमिनार और कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की मेजबानी करेगा.
स्टेशन में और क्या है खास
स्टेशन में 300 से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा, धार्मिक प्रार्थना घर, एलईडी डिस्प्ले लाउंज के साथ आर्ट गैलरी, बेबी फीडिंग रूम, एसी वेटिंग हॉल, बड़ी टिकट सुविधा के साथ दोगुनी ऊंची लॉबी समेत कई सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा यहां दिव्यांगों का खास ख्याल रखा गया है. इनके लिए एक विशेष बुकिंग काउंटर, रैंप, लिफ्ट्स और पार्किंग के लिए भी खास जगह तैयार की गई है. इसके अलावा भी स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए कई सुविधाएं शामिल की गई हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.