मुंबई से भोपाल भेजा जा रहा 2.44 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया, 3 तस्कर गिरफ्तार
विज्ञप्ति में बताया गया कि सोने की इस अवैध खेप को कार में खास जगह बना कर छिपाया गया था. यह खेप मुंबई से भोपाल ले जाई जा रही थी. विज्ञप्ति के मुताबिक कार में सवार तीन लोगों ने सोने की तस्करी में अपनी भूमिका कबूल की और उन्हें सीमा शुल्क (कस्टम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि उन्होंने मुंबई में 2.2 करोड़ रुपये की नकदी के बदले एक व्यक्ति से सोने की अवैध खेप ली थी.
ये भी पढ़ें : Black Fungus: इन राज्यों में अब आंख और दिमाग के बाद जबड़े में भी हो रहा है ब्लैक फंगस, क्या कहते हैं एक्सपर्ट
ये भी पढ़ें : त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस और रमन सिंह की मुलाकात से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने कसा तंज
विज्ञप्ति में बताया गया कि तस्करी में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए मुंबई और भोपाल में डीआरआई का अभियान जारी है. सोने की खेप के साथ ही इसकी तस्करी में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया गया है.
सोने के कारोबार से जुड़े लोगों के हवाले से खबरें हैं कि सोने के मामले में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े उपभोक्ता भारत में सोने के आयात (Gold Import) पर 12.5 से 15.5 फीसदी तक टैक्स देना पड़ता है इसलिए सोने की तस्करी को बढ़ावा मिला है. वहीं, कस्टम और डीआरआई (DRI) की मानें तो मध्य पूर्व से सोने की तस्करी के मामले ज़्यादा हैं क्योंकि मध्य पूर्व (Middle East) और भारत में सोने की कीमतों में अंतर है, जिससे तस्करों को सीधा मुनाफा होता है. आइए, पूरी कहानी सिलसिलेवार जानिए.