राष्ट्रीय

भागवत बोले- भारतीयों का DNA एक जैसा, एक हैं हिंदू और मुस्लिम, जानें 10 बड़ी खबरें

नई दिल्‍ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रविवार को कहा है कि सभी भारतीयों का डीएनए (DNA) एक है. वहीं पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. आइये जानते हैं देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…

1. जो हिंदू कहता है कि मुसलमानों को भारत में नहीं रहना चाहिए, वह हिंदू नहीं: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रविवार को कहा है कि सभी भारतीयों का डीएनए (DNA) एक है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा, ‘यह सिद्ध हो चुका है कि हम पिछले 40,000 वर्षों से एक ही पूर्वजों के वंशज हैं. भारत के लोगों का डीएनए एक जैसा है. हिंदू और मुसलमान दो समूह नहीं हैं, एकजुट होने के लिए कुछ भी नहीं है, वे पहले से ही एक साथ हैं. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

2. उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, देखिए कौन-कौन हुआ कैबिनेट में शामिल

पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. धामी के साथ सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंसीधर भगत और यशपाल आर्या ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल ने अरविंद पांडेय, गणेश जोशी को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके अलावा, रेखा आर्य, डॉ. धन सिंह रावत, यतीश्वरानंद ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

3. COVID-19 in India: कोरोना के नए केस में कमी जारी, 24 घंटे में आए 43071 नए मरीज, 955 की हुई मौत

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Patient) के कम होने का सिलसिला लगातार जारी है. देश में कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट (Delta Plus Variant ) के खतरे को देखते हुए कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. कई राज्‍यों में डेल्‍टा प्‍लस के मरीज मिलने भी शुरू हो गए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 43 हजार 71 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 955 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 5 लाख 45 हजार 433 हो गई है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

4. Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत, मानसून के आठ जुलाई से लौटने की उम्मीद, जुलाई में होगी झमाझम बारिश

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने रविवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून एक विराम के बाद एक बार फिर सक्रिय चरण में जाने के लिए तैयार है और पूर्वानुमान मॉडल के संकेत दर्शाते हैं कि आठ जुलाई से बारिश संबंधी गतिविधियां तेज होंगी. उन्होंने कहा कि प्रारूपों में बंगाल की खाड़ी में मौसम तंत्र बनने का संकेत है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

5. सिद्धू ने अब उठाई फ्री बिजली की मांग, बोले- कांग्रेस हाईकमान का 18 सूत्री एजेंडा किया जाए लागू

पंजाब में बिजली संकट के बीच, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने राज्य में उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली (free electricity up to 300 units) और चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान करने की वकालत की है. सिद्धू ने यह भी कहा कि घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली दी जाए. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है” पंजाब सरकार (Punjab government) पहले से ही नौ हजार करोड़ की सब्सिडी देती है लेकिन हमें घरेलू और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं (industrial consumers) को 10-12 रुपये प्रति यूनिट सरचार्ज के बजाय 3-5 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देनी चाहिए. साथ ही 24 घंटे की सप्लाई, कोई पावर कट नहीं और 300 यूनिट तक फ्री में बिजली दी जानी चाहिए. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

6. जम्मू एयरफोर्स स्टेशन हमले के बाद श्रीनगर में भी ड्रोन पर लगा प्रतिबंध

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ, राजौरी के बाद श्रीनगर में भी प्रशासन ने ड्रोन (Drone Ban in Sri Nagar) और उड़ने वाली अन्य वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. रविवार को जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हाल ही में जम्मू में वायुसेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर में उड़ने वाली वस्तुओं के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाया जा रहा है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

7. कोविशील्ड की दो डोज लेने के बाद 16% लोगों में डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ नहीं मिली कोई एंटीबॉडी: ICMR स्टडी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक नए अध्ययन से पता चला है कि कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield) की दोनों खुराक और 58.1 प्रतिशत ऐसे लोग जिन्हें पहली खुराक दी गई है, के 16 प्रतिशत सीरम नमूनों में कोरोना वायरस के डेल्टा संस्करण (Coronavirus Delta Variant) के खिलाफ एंटीबॉडी नहीं पाई गईं. वहीं, कोविशील्ड वैक्सीन लेने वालों पर किए गए अध्ययन की अभी समीक्षा की जानी बाकी है. इस वैक्सीन का विकास ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटेन-स्वीडन की कंपनी एस्ट्राजेनेका ने किया है और इसका निर्माण पुणे की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) कर रही है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

8. भारत बायोटेक संग कोवैक्सिन की डील में फंसे ब्राजील के राष्‍ट्रपति के खिलाफ जांच को SC की मंजूरी

भारतीय कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्‍सीन कोवैक्सिन (Covaxin) की डील संबंधी मामले फंसे ब्राजील (Brazil) के राष्‍ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) के खिलाफ अब जांच हो सकेगी. ब्राजील की शीर्ष अदालत के जस्टिस रोसा वीबर ने शुक्रवार को इसकी मंजूरी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने टॉप प्रॉसीक्‍यूटर ऑफिस को इस जांच की अनुमति दी है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

9. Farm Laws: संयुक्त किसान मोर्चा ने किया ऐलान, मानसून सत्र के दौरान हर रोज संसद के बाहर करेंगे प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान संसद के बाहर केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ रोज करीब 200 किसानों का एक समूह प्रदर्शन करेगा. कृषि कानूनों के विरोध में 40 से ज्यादा किसान संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में पिछले कई महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. एसकेएम ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सत्र शुरू होने के दो दिन पहले सदन के अंदर कानूनों का विरोध करने के लिए सभी विपक्षी सांसदों को एक ‘चेतावनी पत्र’ दिया जाएगा. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

10. Top 10 Sports News : बारिश से धुला श्रीलंका-इंग्लैंड तीसरा वनडे, धोनी ने साक्षी को दिया खास तोहफा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने शादी की 11वीं सालगिरह पर पत्नी साक्षी को एक बेहद खास तोहफा दिया. श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा वनडे बारिश से धुल गया. हालांकि इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. विंबलडन में क्वार्टर फाइनल मैचों से स्टेडियम की क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को आने की स्वीकृति मिल गई है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
VIVA99 adalah salah satu deretan daftar situs judi online terpercaya dan paling gacor yang ada di indonesia . VIVA99 situs agen judi online mempunyai banyak game judi slot online dengan jacpot besar, judi bola prediksi parlay, slot88, live casino jackpot terbesar winrate 89% . Mau raih untung dari game judi slot gacor 2022 terbaru? Buruan Daftar di Situs Judi Slot Online Terbaik dan Terpercaya no 1 Indonesia . VIVA99 adalah situs judi slot online dan agen judi online terbaik untuk daftar permainan populer togel online, slot88, slot gacor, judi bola, joker123 jackpot setiap hari