राष्ट्रीय
श्रीलंकाई नौसैनिकों ने किया तमिलनाडु के मछुआरों का पीछा, कीमती जालों को पहुंचाया नुकसान

मछुआरों ने आरोप लगाया कि श्रीलंकाई नौसेनिकों ने लगभग एक-एक लाख रुपये मूल्य के मछली पकड़ने वाले करीब 30 जालों को क्षतिग्रस्त कर दिया और उनकी तरफ हथियार तानते हुए उनका पीछा किया.