शमी ने बेटी आयरा की क्यूट वीडियो शेयर की, फैंस ने की वायरल- Mohammed Shami Shares Cute Video of His Daughter


Mohammed Shami Shares Cute Video of His Daughter
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घातक गेंदबाजी में माहिर हैं और उनकी बेटी आयरा डांस करने में माहिर हैं। अब लंबे समय के बाद शमी ने अपनी बेटी की वीडियो शेयर की है। आपको बता दें कि शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां एक साथ नहीं रहते और उनकी बेटी अपनी मां के साथ रहती है। शमी ने अपनी बेटी की वीडियो शेयर की जिसमें वो ‘एक बार पर्दा हटा दे शराबी’ गाने पर नाच रही हैं।
वीडियो में आयरा ने ब्लैक पैंट्स, शर्ट और लाल रंग के जूते रहने हैं। वो अपने डांस को पूरा एंजॉय कर रही हैं और अगल-बगल से गुजर रहे लोगों की परवाह भी नहीं कर रही हैं।
शमी की बेटी की मासूमियत को देख मोहम्मद कैफ ने कमेंट में लिखा ‘सुपर्ब बेबो’। फैंस ने भी काफी तारीफ की। इसके अलावा शमी की गेंदबाजी की भी फैंस तारीफ करने लगे थे। इस वीडियो पर 2 लाख व्यू आया था।
Wimbledon में क्वॉर्टर फाइनल से स्टेडियम की क्षमता के 100% दर्शकों को आने की अनुमति
ये पहली बार नहीं है जब शमी ने अपनी बेटी का डांस का वीडियो शेयर किया है। साल 2019 में उन्होंने शॉमिंग मॉल में आयरा की डांस करते हुए वीडियो शेयर की थी।