फेसबुक लवर के लिए महिला ने छोड़ा अपना नवजात, प्रैंक में बच्चे समेत 3 की मौत

केरल पुलिस का इस फेसबुक फ्रेंड को खोजने का अभियान शनिवार को तब पूरा हुआ जब उसे पता चला कि रेशमा के तथाकथित फेसबुक लवर का अकाउंट उसी की दो रिश्तेदार चला रही थीं. मतलब ये दोनों प्रेमी बनकर रेशमा से बात करती थीं. उसकी इन दोनों रिश्तेदारों ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने और प्रैंक गलत दिशा में जाने के डर से सुसाइड कर लिया था.
24 साल की रेशमा को पुलिस ने उसके नवजात बच्चे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उस पर उसके बच्चे को कोल्लम जिले के कल्लूवथुक्कल गांव में एक रबर के खेत में छोड़कर चले जाने और हत्या करने का आरोप है. उसके बच्चे की मौत अस्पताल में हुई थी.
पुलिस रेशमा की गिरफ्तारी को लेकर विफल थी. पुलिस ने नवाजात की पहचान के लिए इलाके की कई महिलाओं के डीएनए सैंपल लिए थे. इसके बाद 22 जून को रेशमा को गिरफ्तार कर लिया था.
रेशमा ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त ने उससे कहा था कि वह उसे किसी दूसरे बच्चे के साथ ही अपना सकता है. एसीपी वाई निजामुद्दीन ने बताया कि 24 साल की रेशमा का पति विष्णु चार महीने पहले खाड़ी देश में काम करने चला गया था. रेशमा की फेसबुक पर किसी से दोस्ती हो गई थी. वह इस दौरान गर्भवती थी. उसकी दोस्ती आगे चलकर प्यार में बदल गई. लेकिन उसने घर में किसी को अपने गर्भवती होने के बारे में नहीं बताया.
पुलिस को जांच में पता चला कि रेशमा अपनी कजिन बहन आर्या से लिया हुआ सिम कार्ड चला रही थी. उसे पुलिस ने रेशमा की गिरफ्तारी के बाद समन भेजा था. पुलिस को शक था कि इसी सिम का इस्तेमाल फेसबुक फ्रेंड से संपर्क के लए हुआ है.
हालांकि समन के एक दिन बाद आर्या और रेशमा की भाभी की बेटी ग्रीष्मा लापता हो गईं. दोनों की लाश उनके घर के पास स्थित नदी के किनारे मिली. दोनों करीबी दोस्त थीं. एसीपी ने बताया, ‘हमें ग्रीष्मा के प्रेमी से सुराग मिला था. ग्रीष्मा ने बताया कि उसका प्रेमी रेशमा के साथ प्रैंक कर रहा था और हालात हाथ से निकल गए थे. पुलिस के समन के बाद आर्या ने अपनी सास से पूरी कहानी बताई. जब उसकी सास काम पर गई तो आर्या ने ग्रीष्मा के साथ नदी में छलांग लगा दी.’