क्यों उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का 6 साल पुराना ट्ववीट हो रहा है वायरल?

नई दिल्ली. पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वे उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से दो बार भाजपा के विधायक चुने गए हैं. लेकिन पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण से पहले उनका 2015 का एक पुराना ट्वीट सामने आया है, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया और उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. भाजपा नेता ने 2015 में भारत के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले भारत का एक नक्शा जारी किया था, जिस पर उस समय किसी का ध्यान नहीं गया होगा, लेकिन अब वही उत्तराखंड की कमान संभालेंगे.
ट्विटर यूजर्स ने नक्शे को कई मायनों में गलत बताते हुए धामी पर निशाना साधा है.कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत इस ओर इशारा किया है कि यह तस्वीर भारत को सटीक रूप से नहीं दर्शाती है और न ही इसमें विदेशी सीमाओं का ध्यान रखा गया है.
धामी ने उस ट्वीट में ‘अखंड भारत’ का नक्शा जारी किया है जिसमें पड़ोसी देश शामिल हैं, लेकिन भारत का संस्करण गलत है क्योंकि ट्विटर यूजर्स के मुताबिक इस नक्शे में लद्दाख और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) नहीं है. भगवा मानचित्र के केंद्र में भारत माता की छवि है, जिस पर कैप्शन है “अखंड भारत – प्रत्येक राष्ट्रभक्त की इच्छा.’
Shouldn’t BJP be making this man Foreign Minister of India rather than CM of a tiny state like Uttarakhand? Then, we can all move to 3rd World War! pic.twitter.com/7wkaDq5Y7u
— Jawhar Sircar (@jawharsircar) July 4, 2021
दूसरी ओर, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मानचित्र और धामी के ट्वीट का बचाव करते हुए कहा कि अखंड भारत भौगोलिक से कहीं अधिक एक सांस्कृतिक धारणा है.
पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार ने भी छह साल पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या भाजपा को इस व्यक्ति को उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य का मुख्यमंत्री चुनने के बजाय भारत के विदेश मंत्री के रूप में नहीं चुनना चाहिए? उसके बाद, हम सभी तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ सकते हैं.’