PM मोदी ने ड्रोन के जरिए देश में चल रहे ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ का किया रिव्यू

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में चल रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) की समीक्षा की. इसकी सबसे खास बात यह रही कि इस समीक्षा के दौरान पीएम मोदी को ड्रोन को जरिए सभी प्रोजेक्ट साइटों का ब्योरा दिया गया. शहरी एवं नगर मंत्रालय के सचिव ने सबसे पहले पीएम मोदी को इंदौर में चल रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें ड्रोन के माध्यम से नागपुर, पुणे, हैदराबाद और इंदौर में स्थित फैक्ट्री साइटों के बारे में विस्तार से बताया गया. इसके बाद कनाड़िया एक्सटेंशन और इंदौर की प्रोजेक्ट साइटों से अवगत कराया गया.
लाइट हाउस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि किस तरह से फैक्ट्री में ईपीएस का इस्तेमाल कर हल्के कंक्रीट का निर्माण हो रहा है. फिर हैदराबाद की फैक्ट्री में स्टील को तैयार करने के बारे में भी बताया गया. इसके बाद संजय पाटकर ने पीएम मोदी को ड्रोन के माध्यम से इंदौर के लाइट हाउस प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में आठ ब्लॉक बन रहे हैं, जिसमें कुल 1024 घर होंगे.