COVID-19 in India: देश में कोरोना के 24 घंटे में आए 44111 नए केस, 738 लोगों ने तोड़ा दम

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 95 हजार 533 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 96 लाख 5 हजार 779 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 1 हजार 50 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 34,46,11,291 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 43,99,298 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 8,753 नए मामले सामने आए. इस दौरान 8,358 लोग ठीक हुए जबकि 156 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में अब तक 60.79 लाख लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. राज्य में कोरोना महामारी से 58.36 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.22 लाख लोगों की मौत हुई है. राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में अभी भी 1.16 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.
तमिलनाडु में कोरोना के 4,230 नए केस आए सामने
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,230 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,88,407 हो गए. साथ ही, 97 रोगियों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 32,818 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में नए रोगियों में अन्य राज्यों के नौ लोग हैं जबकि अकेले तंजावुर में 30 मरीजों की जान चली गई. विभाग के मुताबिक 4,952 कोविड-19 रोगियों को आज छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 24,18,882 हो गई. वर्तमान में 36,707 मरीज उपचाराधीन हैं.
झारखंड में कोरोना के 96 नए मामले आए सामने
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और राज्य में मृतकों की संख्या 5113 पर ही स्थिर रही जबकि इस संक्रमण के 96 नए मामले सामने आने पर संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 345706 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य 339739 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 854 मरीजों का उपचार चल रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 51924 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 96 संक्रमित पाए गए.