दिल्ली में रविवार से और बढ़ेगी उमस, बिहार में इस सप्ताह अच्छी बारिश की संभावना– News18 Hindi

शुक्रवार शाम जारी बुलेटिन में मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पंजाब के बचे हुए हिस्सों में अगले 5-6 दिनों में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां तैयार होने की संभावना नहीं है. वहीं, अगले पांच दिनों में बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में व्यापक वर्षा हो सकती है.
2 से 6 जुलाई के बीच बिहार, असम और मेघालय, जबकि, 2 से 4 जुलाई के बीच अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार को मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के दौरान आंधी-तूफान की संभावना है.
गर्मी की मार झेल रहे ये राज्य
विभाग ने कहा है कि शुक्रवार को पंजाब और इससे सटे हिमाचल प्रदेश, उत्तर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में में लू जैसी स्थिति देखी गई. आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली 9 साल में सबसे ज्यादा तापमान का सामना कर रही है. लगातार चौथे दिन राजस्थान, हरियाणा और नई दिल्ली में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. शुक्रवार को दिल्ली में पारा 41 डिग्री सेल्सियस पर था. पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से भी जमकर तपे.
भाषा के अनुसार, आईएमडी ने कहा कि शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है. उसने कहा कि अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. हालांकि यह राहत कुछ समय के लिए हो सकती है. रविवार से अगले सप्ताह बुधवार तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और उमस लोगों की परेशानी बढ़ाएगी.
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो 2012 के बाद जुलाई में दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान था. मौसम विभाग ने कहा कि शहर में सात जुलाई तक मानसून आने की ‘कोई संभावना’ नहीं है.