The voice of change is rising within the Congress, former minister Sajjan Singh gave air to the slogan of change– News18 Hindi

प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग करने को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने फिर आवाज उठाई है. उन्होंने कमलनाथ के आने का इंतजार करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मैं इस बात का पैरोकार हूं कि तत्काल मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नई समिति बना दो और नया गठन कर दो. जिन जिलों में अध्यक्ष काम नहीं कर रहे हैं उनको बदल दो. मैंने हर बार इस बात की पैरवी की है.
यूथ को मौका देने की कही बात
सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग करने के साथ यूथ ब्रिगेड को मौका दिए जाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि सेकंड लाइन को प्रमोट करने पर जोर दिया जाएगा. 38 से 40 साल के युवाओं को काम करने का मौका दिए जाने की पैरवी कर रहा हूं. पंजाब राजस्थान के मसले में कमलनाथ लगे हैं. कमलनाथ जैसे ही वापस आएंगे वैसे ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग करने के लिए कहूंगा.