पीयूष गोयल ने की किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील, कहा-बातचीत के लिए तैयार हैं

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि हमने किसानों को यह भी विकल्प दिया है कि अगर वे चाहे तो कानून को डेढ़ वर्ष के लिए स्थगित किया जा सकता है. पीयूष गोयल ने किसानों को भ्रमित और किसी बहकावे में आकर के गुमराह ना होने की भी सलाह दी. केंद्रीय मंत्री मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक एक्सपोर्ट करने की सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि इसमें कृषि उत्पाद मसाले खाद्य तेल और चावल का बड़ा योगदान है.
इसके साथ ही सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात लगातार करती रही है. साथ ही विभिन्न मौकों पर केंद्र सरकार यह दावा करती रहती है कि किसानों के खेत में काफी काम किया है. केंद्र सरकार ने कहा था कि अप्रैल में शुरू हुए मौजूदा में अब तक रिकॉर्ड 418.47 लाख टन गेहूं खरीदा है, जिस पर 82 हजार 648 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसके साथ ही साथ उर्वरक सब्सिडी बढ़ाने का भी दावा केंद्र सरकार ने किया है.