Noida Authority ने हेलीपोर्ट की डीपीआर पर लगाई मुहर, दिवाली तक उड़ान भर सकते हैं Helicopter

अगर हेलीपोर्ट (Hailiport) का काम इसी रफ्तार से चलता रहा तो दिवाली तक दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) वालों को बेल और एमआई हेलीकॉप्टर की राइड लेने का मौका मिल सकता है. इस हेलीपोर्ट से 36 शहरों के लिए हेलीकॉप्टर (Hailicopter) उड़ान भरेंगे. यह सभी शहर पर्यटन और धार्मिक महत्व के हैं.
गौरतलब रहे नोएड के सेक्टर-151ए में हेलीपोर्ट के लिए जमीन मंजूर की गई है. एक अनुमान के मुताबिक परि चौक से हेलीपोर्ट की दूरी 12 किमी और महामाया फ्लाईओवर से 20 किमी की होगी. सूत्रों का कहना है कि इस हेलीपोर्ट से बेल-412 और एमआई-172 डिजाइन के 10 हेलीकॉप्टर के साथ हेलीकॉप्टर सर्विस शुरु किए जाने की उम्मीद है. इस तरह के हेलीकॉप्टर में एक बार में 10 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.
200 से 500 किमी के दायरे में यहां उड़ेंगे हेलीकॉप्टर
जानकारों की मानें तो आईजीआई एयरपोर्ट और जेवर में बनने वाले नए एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर सीधे उड़ान भरेंगे. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर मथुरा-आगरा के लिए भी पर्यटकों को लेकर जाएंगे. चर्चा यह भी है कि बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों की मौजूदगी को देखते हुए गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए भी यह सर्विस शुरु की जाएगी.
AMU के JNMC में एक घंटे के लिए रोका गया 9 साल के बच्चे का दिल, फिर चला ऑपरेशन
इसके साथ ही नोएडा से 200 से 300 किमी के दायरे में आने वाले मसूरी, यमुनोत्री, पंतनगर, नैनीताल, उत्तरकाशी, सहस्त्रधारा, श्रीनगर, गौचर, अल्मोड़ा, नया टिहरी, शिमला, बद्दी, हरिद्वार, जयपुर, चंडीगढ़ और औली के लिए भी सर्विस शुरु होगी. लेकिन चर्चा ऐसी भी है कि उत्तराखंड के शहरों को हेलीकॉप्टर वाया देहरादून उड़ान भरेंगे. क्योंकि देहरादून में पहले से ही हेलीकॉप्टर की सेवाएं चालू हैं.
इसी तरह से वाया वैष्णो देवी (कटरा) के लिए भी हेलीकॉप्टर नोएडा से उड़ेंगे. 300 से 400 किमी के दायरे में आने वाले बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, धारचूला, जोशीमठ, रामपुर, नाथपा झाकरी, मंडी, अजमेर और 400 से 500 किमी के दायरे में आ रहे मनाली, डलहौजी, बीकानेर, जोधपुर और अयोध्या के लिए भी हेलीकॉप्टर सर्विस शुरु की जाएगी.
इसलिए कामयाब होगी हेलीकॉप्टर सर्विस
जानकार बताते हैं कि कई ऐसे बड़े प्रोजेक्ट हैं जो नोएडा और उससे सटे इलाकों में जल्द ही शुरु होने वाले हैं. जैसे जेवर एयरपोर्ट, दिल्ली-मुम्बई रेल कॉरिडोर, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 80 गांवों में बसने वाला नया नोएडा शहर, यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे राया, टप्पल और आगरा में नया शहर बसाना, टप्पल के पास डिफेंस कॉरिडोर के साथ ही ग्रेटर नोएडा, यमुना सिटी और नोएडा में कई बड़े आईटी-आईटीएमएस, टॉय पार्क और टेक्सटाइल पार्क जैसे प्रोजेक्ट शुरु होने हैं. फिल्म सिटी बनाने का काम भी चल ही रहा है.