Bihar assembly budget session more than 300 cctv camera will be installed here for security nodmk8

पटना. बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session) 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र के मद्देनजर इस बार विधानसभा की सुरक्षा (Bihar Assembly Security) को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई है. 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) विधानसभा के अंदर और बाहर की निगरानी करेंगे. मंगलवार को विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और इससे जुड़े आवश्यक निर्देश दिए.
बैठक के बाद अधिकारियों ने विधानसभा का दौरा कर सीसीटीवी फुटेज लगाए जाने वाले जगहों को चिन्हित किया. इसके बाद इन पॉइंट्स पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.
विधानसभा की सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे CCTV कैमरे
बता दें कि 2021-22 के बजट सत्र के दौरान 23 मार्च, 2021 को विपक्षी दलों के विधायकों ने सदन की कार्यवाही के दौरान जोरदार हंगामा किया था जिसके बाद पूरे मामले की जांच के लिये एक कमेटी बनाई गई थी. मगर पर्याप्त साक्ष्य (वीडियो फुटेज) नहीं होने के कारण उचित जांच नहीं हो सकी थी. जिन पुलिस पदाधिकारियों पर विधायकों ने महिला विधायकों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था वो पर्याप्त साक्ष्य (सबूत) नहीं होने के कारण आरोपमुक्त हो गए थे.
इसके अलावा, पिछले शीतकालीन सत्र के दौरान विधानमंडल परिसर में शराब की खाली बोतलें मिली थी. शराब की इन खाली बोतलों को विधानसभा परिसर में किसने रखा था, इसकी जांच भी अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए अब पूरे विधानसभा परिसर में 300 से अधिक CCTV कैमरा लगाये जा रहे हैं ताकि यहां होने वाली हर हरकत और गतिविधि पर पैनी निगाह रखी जा सके. साथ ही इसका रिकॉर्ड भी रखा जा सके.
25 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र
बता दें कि बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत 25 फरवरी से हो रही है. यह सत्र 31 मार्च तक चलेगा. 24 फरवरी को राज्यपाल फागू चौहान के सेंट्रल हॉल में बजट को लेकर संबोधन होगा जिसमें दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) के सदस्य मौजूद रहेंगे. सरकार की तरफ से सदन में 28 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया जाएगा.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly Session, Bihar News in hindi, Bihar vidhan sabha, CCTV