NIA ने अपने हाथों मे लिया जांच– News18 Hindi

श्रीनगर. जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन (Jammu Air Force Station Attack) पर दो ड्रोनों के जरिए किए गए आतंकी हमले की जांच की जिम्मेदारी अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संभाल ली है. मंगलवार को जम्मू वायु सेना स्टेशन पहुंची एनआईए की टीम ने ड्रोन हमले की जांच अपने हाथ में ली. एनआई ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की धारा 3 और 4, यूए (पी) अधिनियम, 1967 की धारा 13, 16, 18 और 23 और आईपीसी की धारा 307, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि जम्मू में उच्च सुरक्षा वाले हवाई अड्डा परिसर स्थित वायुसेना स्टेशन में शनिवार देर रात ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए विस्फोटक गिराये गए थे, जिसमें दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए थे. पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों का देश के किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर इस तरह का यह पहला ड्रोन हमला है.
पहला विस्फोट शनिवार देर रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ, जबकि दूसरा उसके छह मिनट बाद हुआ. उन्होंने बताया कि इस बम विस्फोट में दो वायुसेना कर्मी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पहले धमाके में शहर के बाहरी सतवारी इलाके में भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित हवाई अड्डे के उच्च सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में एक मंजिला इमारत की छत को नुकसान हुआ, जबकि दूसरा विस्फोट छह मिनट बाद जमीन पर हुआ.