australian open womens final ash barty vs danielle collins live score results live streaming when and where to watch live telecast details


Ash Barty vs Danielle Collins, Live Match Australian Open 2022 Final Women’s Singles
नमस्कार इंडिया टीवी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के महिला सिंगल्स का फाइनल मैच आज ऐश्ले बार्टी और अमेरिका की डेनियल कॉलिंस के बीच खेला जा रहा है। बार्टी मौजूदा समय में दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी हैं और उनके पास मौका है कि वह साल के पहले ग्रैंड स्लैम में खिताबी जीत दर्ज करें।
42 साल बाद यह पहला मौका है जब कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साल के पहले ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। ऐसे में उनके पास मौका है कि वह 1978 में क्रिस ओ नील के बाद साल के पहले ग्रैंड स्लैम को जीतकर इतिहास को दोहराएं।
वहीं सेमीफाइनल में एश्ले बार्टी ने अमेरिका के मैडिसन कीज को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि कॉलिंस ने बड़ा उलटफर करते हुए इगा स्वियातेक को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात दी थी। कोलिन्स पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेल रही हैं।
Live update Australian Open Women’s singles Final Match