Development plans agreed in Manohar Lal Khattar meeting with Tourism Minister Prahlad Patel– News18 Hindi

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और टूरिज्म मंत्री के बीच हुई इस मुलाकात के बाद कहा गया है कि अखलेसर तक साइकल बाइक ट्रेक की योजना के लिए भी पैसे की मंजूरी मिल गई है. राखी गड़ी और दिल्ली के बीच साइकल ट्रेक बनाया जाएगा. यह पर्यटन के द्रष्टि से बेहद आकर्षक होगा.
फर्टिलाइजर मंत्री सदानंद गौड़ा से मुलाकात हुई
बताया गया कि गुरुग्राम में IDPL फैक्ट्री बन्द है, जिसकी 90 एकड़ जमीन है. ऐसे ही HIM की ज़मीन भी खाली है, अगर ये दोनों जमीनें हमें मिलती हैं तो हम अच्छे प्रोजेक्ट लाए जा सकते हैं. इन्हीं दो जमीनों में से एक ज़मीन पर भारत सरकार साइंस सिटी बना सकती है.
हरदीपसिंह पूरी से मुलाकात-
हरदीप सिंह पूरी से सीएम मनोहर लाल की मुलाकात में कहा गया है कि RRBS दिल्ली- गुरुग्राम- राजस्थान बॉर्डर तक रेलवे लाइन पर हमारा काम क्लियर है. दिल्ली सरकार का पैसा जमा करने के बाद ये काम चालू हो जाएगा. ऐसा RRBS दिल्ली पानीपत से अब करनाल तक बड़ा दिया है जिस पर विस्तार से बात हुई है. इसके साथ बैठक में जिक्र किया गया कि NCR प्लालिंग बोर्ड यमुना में माइनिंग पर रोक लगाने की बात चल रही है. ऐसे में बाढ़ आने का खतरा बढ़ जाता है. 3 मीटर तक ये परमिट होता है.
नई विधानसभा बनने पर सहमति
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 जुलाई को चंडीगढ़ में अहम बैठक बुलाई है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही नई मौजूदा विधानसभा पर कहा कि दो राज्यों के मुताबिक छोटी है. नई विधानसभा अगर बनती है तो भी पुरानी विधानसभा का जो हरियाणा का हिस्सा है, उसमें हरियाणा के सरकारी दफ्तर खोले जाएंगे.