सूरत महानगरपालिका की बिल्डिंग में तोड़फोड़ करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के 27 पार्षद गिरफ्तार

पुलिस ने सभी पार्षदों और शिक्षा समिति का चुनाव लड़ने वाले सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता योगेश जाधवाणी और शिक्षक समिति का चुनाव जीतने वाला रमेश हीरपरा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए.
भाजपा ने किया था चुनाव में घोटाला- आप
उन्होंने दावा किया कि हाल ही में संपन्न हुए शिक्षण समिति के चुनाव में भाजपा ने घोटाला कर के जीत हासिल की थी. इस घोटाले को छिपाने के बहुत दिन बाद जब सामान्य सभा हो रही है तो विरोध के सुर को दबाने के लिए पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है. पहले तो सत्ता पक्ष और मेयर ने फर्जी मामलों में हमें फंसाया और एफआईआर के चार दिन बाद आज सामान्य सभा के दिन हमें गिरफ्तार किया जा रहा है.
गौरतलब है कि 25 जून को सूरत महानगरपालिका की शिक्षण समिति के 8 सदस्यों के लिए चुनाव हुआ था. इसमें से 9 प्रत्याशी भाजपा के थे और 2 आप के. संख्या बल के आधार पर भाजपा के 6 और आप के 2 प्रत्याशियों को जीत मिलनी चाहिए थी लेकिन नतीजों में सात बीजेपी और 1 पर AAP को जीत मिली. इसको लेकर खूब हंगामा हुआ था और तोड़फोड़ की गई थी. इसके बाद ही लागेट पुलिस थाने में आप के सभी पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.