कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सात महीने पहले ही किया था ‘ड्रोन खतरे’ पर आगाह, पीएम को लिखा था पत्र- रिपोर्ट

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में पंजाब के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि सीएम सिंह ने यह पत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के पहले भेजा था. वहीं, मीटिंग के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी. इस पत्र में उन्होंने ड्रोन की वजह से बने खतरे की जानकारी दी थी और इसके संबंध में कदम उठाने की बात कही थी.
पंजाब में कई बार दिखा ड्रोन
रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने जानकारी दी कि बीते दो सालों में पंजाब में 70-80 बार ड्रोन देखा गया है. उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में इन्हें गोली मारकर गिराया भी गया है. पीएम को पत्र लिखने के बाद राज्य में खुफिया प्रमुखों, पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के बीच बैठक हुई थी.
यह भी पढ़ें: आतंकियों का सपना बनकर रह जाएगा ड्रोन हमला, जानें भारत कैसे कर रहा तैयारी
पत्र में क्या था
21 नवंबर 2020 को लिखे पत्र में सिंह ने चीनी निर्मित एक ड्रोन के बारे में बताया था, जिसने अगस्त 2019 में होशियारनगर में राइफल और बंदूकें गिराई थीं. साथ ही बीते पखवाड़े में फिरोजपुर और तरन तारन सेक्टर्स में भी ड्रोन देखे गए हैं. सीएम सिंह ने चेताया था कि भारतीय सीमा में 5 किमी अंदर घुसकर बड़े हथियारों की डिलीवरी ‘तय जगह पर एक बड़े ड्रोन के जरिए होना राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है.’
सिंह ने ड्रोन की जांच और इससे जुड़े उपायों पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की अपील की थी. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि ड्रोन हमले और हथियारों का गिराया जाना ‘लगातार खतरा’ है. उन्होंने कहा कि इसका सामना करने के लिए उपाय और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए योजना बनाने की तत्काल जरूरत है.