बीजेपी 57 सीटों से बढ़ी, तो कांग्रेस 60 सीटों से सिमटी, नक्शे में देखिए साल 2017-2022 तक कितना बदल गया गुजरात

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. नए रिकॉर्ड के साथ अब पार्टी के पास गुजरात में 156 विधानसभा सीटें हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस का साल 1985 में मिलीं 149 सीटों का आंकड़ा भी पार कर लिया. इस चुनाव की खास बातों में से एक है पाटीदार समुदाय का दोबारा बीजेपी से जुड़ना. इस नए गठबंधन से साल 2017 के मुकाबले बीजेपी ने अपने खाते में 57 सीटें और जोड़ लीं. और, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गृह राज्य में बीजेपी ने 7वीं बार सरकार बनाई.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 17 सीटों पर सिमट गई. साल 2017 के मुकाबले उसे सीधा-सीधा 60 सीटों का नुकसान हुआ. इतना ही नहीं, करीब 12 जिलों से उसका सूपड़ा ही साफ हो गया. उसे आम आदमी पार्टी ने जोरदार झटका दिया और उसकी सीटें छीन लीं. इन 12 जिलों में कच्छ, अमरेली, जूनागढ़, सुरेंद्रनगर, सूरत, तापी और वलसाड शामिल हैं. बीजेपी के इस तूफानी प्रदर्शन की वजह से कांग्रेस के 44 और आप के 128 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
क्या कहते हैं चुनावी आंकड़े
चुनावी आंकड़ों के मुताबिक, सौराष्ट्र और कच्छ में बीजेपी ने 54 में से 46 सीटें, दक्षिण गुजरात में 35 में से 33 सीटें, उत्तरी गुजरात में 32 में से 22 सीटें और मध्य गुजरात में 61 में से 55 सीटें जीतीं. इसके मुकाबले में कांग्रेस ने सौराष्ट्र और कच्छ में 4 सीटें, दक्षिण गुजरात में एक, उत्तरी गुजरात में 8 और मध्य गुजरात में 5 सीटें जीतीं. भगवा गढ़ में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत से इस बात को बल मिला है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे गुजरात में कोई बड़ी चुनौती नहीं मिलेगी. करारी हार के बाद बीजेपी की पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की राह अब बहुत कठिन हो गई है.
कांग्रेस 2024 में भुगत सकती है नतीजे
राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि हिमाचल के चुनावों ने भले ही कांग्रेस में मामूली उम्मीद जगाई हो, लेकिन गुजरात की हार से उसे जबरदस्त नुकसान हुआ है. इस हार से आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की जगह लेने का मौका मिल गया है. अब आप दो-पार्टियों वाले राज्यों में कांग्रेस की जगह ले सकती है. वह राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती दे सकती है. इस चुनौती का असर साल 2024 के लोकसभा पर भी पड़ेगा.
आप देश में ले सकती है कांग्रेस की जगह
आप ने गुजरात में जरूर अपना प्रभाव छोड़ा, लेकिन हिमाचल में उसे महज एक फीसदी ही वोट मिले. आम आदमी पार्टी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है. गुजरात में 13 फीसदी वोट हासिल कर आप राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. उसने दिल्ली नगर निगम के हाई प्रोफाइल नगर निगम चुनाव में बीजेपी को तब भी पछाड़ दिया जब उसने गृह मंत्री अमित शाह से लेकर, कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री मैदान में उतारे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Elections, Himachal Pradesh Assembly Election 2022, National News
FIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 20:46 IST