UP Elections: बिना गठबंधन के यूपी चुनाव लड़ने से कांग्रेस को हो सकता है नुकसान: कांग्रेस वरिष्ठ नेता इमरान मसूद

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और AICC सचिव इमरान मसूद ने न्यूज़18 से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को भी यूपी में गठबंधन की राह पकड़नी चाहिए तभी पार्टी को फायदा होगा. हालांकि उन्होंने अपने इन बयान को व्यक्तिगत बताया. उन्होंने कहा कि गठबंधन से अलग जाने पर पार्टी को नुकसान हो सकता है. यूपी में कोरोना काल मे सरकार की विफलता का फायदा तभी कांग्रेस को मिलेगा. जब बीजेपी के विरोध में सभी ताकत एकजुट हो. हालांकि उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेतृत्व को करना है.
ये भी पढ़ेंरू CM योगी की टेंशन बढ़ा रहे नीतीश कुमार और रामदास अठावले? ये है वजह
मायावती और ओवैसी को बताया बीजेपी का B टीम
इमरान मसूद ने मायावती के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर कहा कि मायावती ने अभी पंचायत चुनाव में पहले उम्मीदवार उतारने का नाटक किया. इसके बाद किसी उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा ये साफ तौर पर इशारा करती है कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को वॉक ओवर दिया है और ओवैसी की पार्टी बीजेपी की B टीम है, ये जगजाहिर है. उत्तर प्रदेश की जनता इन पार्टियों की राजनीति को अच्छे से समझती है.