Monsoon will arrive in Delhi after a week may rain in Bihar and UP Know the weather news till July 2– News18 Hindi

मौसम विभाग ने एक बयान में कहा, ‘मौसम की मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर वायुमंडलीय विशेषताएं और हवा का पूर्वानुमान यह संकेत देता है कि दक्षिणपश्चिम मानसून के अगले सात दिनों के दौरान राजस्थान के बाकी हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना नहीं है.’
विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. पूर्व में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था कि मानसून अपने निर्धारित समय से 12 दिन पहले 15 जून तक दिल्ली पहुंच सकता है. आमतौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंचता है जबकि आठ जुलाई तक देशभर में मानसून की बारिश होने लगती है.
.
Moderate thunderstorms accompanied by frequent cloud to ground lightning very likely over East Uttar Pradesh, Bihar, north Madhya Pradesh and Chhattisgarh during next 24 hours. This may cause injuries leading to casualties to people and animals staying outdoors.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 27, 2021
पूर्वोत्तर में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार 28 तारीख को अरुणाचल प्रदेश, 30 जून और 1 जुलाई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश के आसार हैं.
इसके बाद पूर्वी हवाओं के तेज होने की संभावना है, जिससे उत्तरी बिहार, उत्तर यूपी और उत्तराखंड के हिमालयी तलहटी क्षेत्रों में 1 और 2 जुलाई के आसपास बारिश में हो सकती है. इस बारिश से इन क्षेत्रों से निकलने / बहने वाली नदियों का प्रवाह बढ़ सकता है.
विभाग के अनुसार उत्तर छत्तीसगढ़ पर चक्रवात के प्रभाव के तहत, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी और आसपास के मध्य भारत (बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा) के अधिकांश हिस्सों में अलग-अलग गरज और बिजली गिरने की आशंका है. 30 जून और 1 जुलाई को हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर तेज सतही हवाएं (कभी-कभी 30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने वाली गति) चल सकती हैं. अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मध्यम गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इससे बाहर रहने वाले लोगों और जानवरों को नुकसान पहुंच सकता है.(भाषा इनपुट के साथ)