Jaish e Mohammed Terrorist Responsible for SPO Killing in Kashmir Says IG Police कश्मीर में SPO और उनके परिवार की हत्या में शामिल थे जैश के दो आतंकी: IG पुलिस– News18 Hindi

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में विशेष पुलिस अधिकारी, उसकी पत्नी और बेटी की हत्या में एक विदेशी नागरिक समेत जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादी शामिल थे. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि एसपीओ फैयाज अहमद की पत्नी और बेटी ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन आतंकवादियों ने उन पर भी गोली चला दी.
कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई है. पिछली रात, दो आतंकवादी आये थे जिसमें से एक विदेशी आतंकी जान पड़ता है.’ आईजी पुलिस एसपीओ के परिवार वालों से मिले और उन्हें सांत्वना दी.
आखिर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए मोहम्मद के पर कतरने में पाकिस्तान वक्त क्यों लगा रहा है?
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (आतंकवादियों ने) हमारे एसपीओ पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं. उनकी पत्नी और बेटी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन आतंकवादियों ने उन पर भी गोलियां चलायीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.’
यह पूछे जाने पर कि वारदात में कौन सा आतंकी संगठन शामिल था, कुमार ने कहा, ‘जाहिर है कि इस क्षेत्र में जैश ए मोहम्मद की गतिविधि देखी गई है. इसलिए यह जैश का ही काम है.’