Bihar Congress में बड़े फेरबदल की चर्चा, प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर दलित चेहरा लाने की तैयारी

उल्लेखनीय है कि चरण दास के बिहार प्रभारी बनने के बाद से ही वे काफी सक्रिय हैं और पिछले 6 महीने से पूरे राज्य का दौरा कर रहे हैं. हर जिले का दौरा करने के बाद संगठन में फेरबदल को लेकर उन्होंने रिपोर्ट तैयार की है. बताया जा रहा है कि जिला अध्यक्ष के साथ ही प्रभारी अध्यक्ष सहित तमाम पदों पर नए चेहरों को शामिल किया जाएगा.
युवओं को मिलेगा मौका
इस फेरबदल की चर्चा के साथ ही एक और चर्चा जोरों पर है. जानकारी के अनुसार इस पूरे फेरबदल में युवाओं को शामिल किया जाएगा और इसके लिए मंथन भी किया जा रहा है. जिला अध्यक्ष पद के लिए भी युवा चेहरों की तलाश की जा रही है और साथ ही इसमें ये भी ध्यान रखा जाएगा कि उनका पर्व रिकॉर्ड अच्छा हो और छवि भी बेदाग हो.

दलितों को साधने के साथ ही राज्य में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी. (सांकेतिक फोटो)
दलित वोटबैंक पर निशाने की तैयारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद पर दलित चेहरे को लाकर कांग्रेस दलित वोटबैंक को साधने की तैयारी में है. बिहार में लोजपा के टूटने के बाद हर दल इस वोटबैंक को साधने की तैयारी में है. एक तरफ आरजेडी रामविलास पासवान की जयंती मनाने का ऐलान कर नए समीकरण के संकेत दे दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की कोशिश है कि पहले से सधे सवर्ण वोटरों के साथ ही दलित को साध बिहार में पकड़ मजबूत बनाई जा सकती है.