10 साल की मासूम का दुष्कर्म, मामला रफा-दफा करने के लिए 75 हजार रुपये का जुर्माना

हालांकि बाद में पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया और आरोपी की तलाश में अब पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं मासूम फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है.
पीड़िता की दादी ने पकड़ा
जानकारी के अनुसार माणिकचंद उरांव उर्फ मंगरू नामक युवक ने एक 10 साल की मासूम को जंगल से अगवा कर लिया. मासूम 18 जून को सुबह डोरी चुनने के लिए जंगल गई थी जिस समय आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान मासूम को अकेला देख आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के दर्द से चींखने पर उसकी आवाज उसकी दादी ने सुनी और मंगरु को रंगे हाथ पकड़ लिया. लेकिन इस दौरान आरोपी महिला को चकमा देकर फरार हो गया.
मासूम की बिगड़ी तबियत
इस वारदात के बाद से ही पीड़िता की तबियत खराब हो गई. साथ ही वो अवसाद में भी आ गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि पीड़ित मासूम ने अपने साथ हुई पूरी आपबीती पुलिस को बताई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ग्रामीणों ने मामला दबाना चाहा
पीड़िता से दुष्कर्म और फिर उसकी तबियत बिगड़ने की बात जब मासूम के पिता ने ग्रामीणों से की तो उन्होंने मंगरु को बचाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने मासूम के पिता को मामला दबाने और पुलिस से शिकायत न करने की सलाह दी. साथ ही मंगरु के अपराध के लिए 75 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगा कर मामला रफा दफा करना चाहा. लेकिन पीड़िता के पिता ने रुपये लेने से इनकार कर दिया और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी.