संसद की स्थायी समिति ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर केंद्र से पूछे सवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने इसके साथ ही सदस्यों को जानकारी दी कि देश में उपलब्ध वैक्सीन काफी कारगर है और यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण हथियार है. न्यूज़18 को मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सचिव ने सदस्यों को बताया कि मौजूदा वैक्सीन संभावित तीसरे कोरोनावायरस की लहर के खिलाफ भी कारगर साबित होगी. स्वास्थ्य सचिव ने देश में तेजी से चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी भी समिति के सदस्यों को दी.
ये भी पढ़ें- FM Press Conference: इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना से EPF सहायता तक 14 बड़ी बातें, यहां पढ़ें
गृह मंत्रालय से संबंधित संसद की स्थायी समिति के एक सदस्य ने पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर फ़ेक वैक्सीनेशन के बारे में भी संबंधित मंत्रालय के अधिकारियों से सवाल पूछा. सदस्य ने गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से पूछा कि क्या इस फर्जी वैक्सीनेशन की जानकारी मंत्रालय और सरकार के पास है.
श्रमिक और पलायन के बारे में भी मांगी गई जानकारी
गृह मंत्रालय से संबंधित संसद की स्थायी समिति के सदस्यों ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान श्रमिकों की स्थिति और पलायन को लेकर के सवाल पूछे. इसके साथ ही साथ सदस्य ने इस संबंध में सरकार से आंकड़े भी मांगे.
संसद की स्थायी समिति के सदस्य ने श्रमिकों और पलायन कर चुके मजदूरों के आर्थिक पैकेज को लेकर के भी अधिकारियों से सवाल पूछे.