बीमार होकर भी मरीजों को देते रहे सलाह, चाहते थे कि उन्हें खुश होकर याद किया जाए


पद्म श्री से सम्मानित जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ केके अग्रवाल का कोरोना से निधन
Dr. KK Aggarwal’s Life: डॉ. केके अग्रवाल कोरोना संक्रमित होने के बाद भी इस घातक बीमारी के खिलाफ जागरूक करते रहे. अपने जीवन के अंतिम पलों में भी उन्होंने अपने वीडियोज और संदेशों के जरिए कई जानें बचाई हैं. आइए पद्मश्री सम्मान प्राप्त डॉक्टर अग्रवाल के बारे जानें…
डॉक्टरी कि शिक्षा के बाद उन्होंने नई दिल्ली के मूलचंद मेडसिटी में साल 2017 तक सीनियर कंसल्टेंट का पद भी संभाला. इसके अलावा वे हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद पर भी रहे. उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख की भी जिम्मेदारी संभाली.
पुरस्कार और लेखन अगर गिनती करने जाएं, तो डॉक्टर अग्रवाल ने अपने जीवन में हजारों पुरस्कार अपने नाम किए हैं, लेकिन उनका नाम पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं की सूची में भी शामिल है. उन्हें यह सम्मान साल 2010 में मिला था. इससे पहले उन्होंने साल 2005 में डॉक्टर बीसी रॉय पुरस्कार अपने नाम किया था. इसे मेडिकल क्षेत्र के सर्वोच्च पुरस्कारों में गिना जाता है. अपने जीवन में डॉक्टर अग्रवाल ने विश्व हिंदी सम्मान, राष्ट्रीय विज्ञान संचार पुरस्कार, फिक्की हेल्थ केयर पर्सनालिटी ऑफ द ईयर, डॉक्टर डीएस मुंगेकर राष्ट्रीय IMA समेत कई अवॉर्ड्स हासिल किए.उन्होंने चिकित्सा विज्ञान से जुड़ी कई किताबें लिखी हैं. साथ ही उनके लेख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हुए हैं.