राष्ट्रीय
Jammu Kashmir: पुलवामा में आतंकियों ने घर में घुसकर की SPO की हत्या, पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की उसके घर पर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकी पुलवामा के हरिपरिग्राम गांव स्थित पूर्व एसपीओ फयाज अहमद के घर पहुंच गए और वहां अंधाधुंध गोलीबारी करना शुरू कर दी. इस हमले में पूर्व अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है. वहीं, एसओपी की बेटी बुरी तरह से घायल बताई जा रही है. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
बता दें ये घटना जम्मू में उच्च सुरक्षा वाले हवाईअड्डे के वायुसेना के अधिकारक्षेत्र वाले हिस्से में विस्फोटक से लदे दो ड्रोन गिरने की घटना के बाद सामने आई है. ऐसा माना जा रहा है कि ड्रोन हमले में पाकिस्तानी आतंकी संगठनों का हाथ है. पहला विस्फोट तड़के एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ जिससे हवाई प्रतिष्ठान के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत ढह गई. इस स्थान की देखरेख का जिम्मा वायुसेना उठाती है और दूसरा विस्फोट छह मिनट बाद जमीन पर हुआ. विस्फोट में वायुसेना के दो कर्मी घायल हो गए.
अधिकारियों ने आतंकी हमले की आशंका से इनकार नहीं किया है. जम्मू हवाईअड्डे और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच हवाई दूरी 14 किलोमीटर है. जांच में जुटे अधिकारी दोनों ड्रोन के हवाई मार्ग का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.