20 लाख छात्र असमंजस में ! परीक्षा होगी या होंगे प्रमोट, कमेटी की रिपोर्ट के बाद फैसला नहीं, No decision was taken after the committee report on the examination of 20 lakh students in Rajasthan– News18 Hindi

कमेटी के ज्यादातर सुझावों के मुताबिक यूजी के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष और पीजी प्रिवियस को अस्थाई प्रमोट करने और आगामी दिनों में असेसमेंट पूरा करने को कहा है, जबकि यूजी-पीजी फाइनल की परीक्षाएं हर हाल में कराने के लिए कहा गया है. मामले में उच्च शिक्षा विभाग यूजीसी समेत विभिन्न संस्थाओं से भी राय ले चुका है, लेकिन अब तक निर्णय पर अंतिम मुहर नहीं लगाई जा सकी है.
इधर, स्टूडेंट्स इस पसोपेश में हैं कि वे परीक्षाओं के लिए पढाई करें या फिर अगली कक्षा में प्रवेश की तैयारी. स्टूडेंट्स ने इस मामले में विभाग से जल्द निर्णय लेने की मांग की हैं. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद मार्च-अप्रैल में इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था, जिस पर निर्णय लिया जाना हैं. पिछले साल उच्च शिक्षा में फर्स्ट इयर सैंकड इयर और प्रिवियस स्टूडेंट्स को प्रोफेशल कोर्सेज के अलावा प्रमोट किया गया था.