COVID-19 in India: तीन दिन बाद 50 हजार के नीचे आए कोरोना के नए केस, 24 घंटे में 1183 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 5 लाख 95 हजार 565 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 91 लाख 93 हजार 85 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 3 लाख 94 हजार 493 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 31,50,45,926 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 25 घंटे में 61,19,169 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 9,677 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60,17,035 हो गई जबकि 156 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,20,370 पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 156 मौतों में से 117 मरीजों की मौत पिछले 48 घंटे के दौरान हुई जबकि 39 मरीजों की मौत पिछले एक सप्ताह के दौरान हुई. इसके अलावा मृतकों की कुल संख्या में 355 का और इजाफा किया गया. राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 10,138 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ प्रदेश में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या 57,72,799 पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें :- महाराष्ट्र समेत 23 राज्यों में कोविड संक्रमण का खतरा बढ़ा, बायोमेडिकल वेस्ट बना वजह
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,89,611 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 22 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,871 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश के 52 जिलों में से 30 जिलों में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सात नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 11 नए मामले आए.
इसे भी पढ़ें :- क्या डेल्टा प्लस वेरिएंट पर असरदार होंगी वैक्सीन? ICMR-NIV करेंगी स्टडी
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 131 नए मरीज मिले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 131 नए मामले सामने आए हैं, वहीं राज्य में लगातार दूसरे दिन इस महामारी से किसी की जान जाने की खबर नहीं है. चिकित्सा विभाग की तरफ से शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में अलवर में 47, जोधपुर में 17, जयपुर में 12 नए मरीज शामिल हैं. विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से लगातार दूसरे दिन एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8905 लोगों की मौत हो चुकी है.