गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी में चल रहा था अवैध बार कैफे, आबकारी विभाग का छापा

गाजियाबाद. शहर की पॉश कॉलोनी इंदिरापुरम में अवैध रूप से चल रहे बार कैफे में सोमवार देर रात आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा. यहां पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी. आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में शराब जब्त की और चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आबकारी विभाग लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है.
अवैध शराब की बिक्री, परिवहन के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक टीएस ह्यांकी, आशीष कुमार पांडे की संयुक्त टीम द्वारा थाना-इंदिरापुरम स्थित हैबिटेट सेंटर मॉल में बियरहाउस कैफे में चल रहे अवैध बार की सूचना पर छापेमारी की गई. यहां रेस्टोरेंट्स से चार लोगों को गिरफ्तार कर के जेल भेजा दिया है. चारों गिरफ्तार अभियुक्तों तथा बार संचालक परविंदर सिंह के खिलाफ इंदिरापुरम में मामला दर्ज कराया गया है.
आबकारी निरीक्षक टीएस ह्यांकी ने बताया कि जिले में अवैध शराब पर पूरी तरह रोक लगे और अवैध शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए . इसी के क्रम में सूचना पर थाना-इंदिरापुरम स्थित हैबिटेट सेंटर मॉल में बियरहाउस कैफे में चल रहे अवैध बार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |